<no title>




 












 



 






डाॅ कुडियाल ने सीएम राहत कोष में दिए एक लाख।पढे खबर.  



डाॅ कुडियाल ने सीएम राहत कोष में दिए एक लाख
जनता के कोविड-19 के खिलाफ जंग में अपनी भागेदारी सुंनिश्चित करने की अपील
देहरादून। कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तराखण्ड के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ महेश कुङियाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 01 लाख रुपए की धनराशि दी है। डॉ महेश कुडियाल ने उक्त धनराशि का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेंट किया। बताते चलें कि डॉ महेश कुड़ियाल अपने पेशे के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और वह लगातार प्रयास करते रहते हैं कि किस तरीके से जन भावनाओं के साथ सामाजिक सरोकारों के साथ जनता की मदद हो सके । रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹100000 की धनराशि सप्रेम जनता की सेवा के लिए मुख्यमंत्री जी को भेंट की है। साथ ही डाॅ कुडियाल ने यह भी आश्वासन दिया कि कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अपने स्तर से बढचढ कर हिस्सा ले रहे है। जहां उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी वे प्राथमिकता के आधार पर मानवता की सेवा के लिए सदैव हाजिर रहेंगे। इस मौके पर डाॅ कुडियाल ने कहा कि कोरोना वाइरस दुनियां के लिए अभी नया वायरस है। जोकि पूरी मानवता के लिए खतरा बनकर उभरा है। कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक दुनियां के विभिन्न देशों में लाखों लोग अपनी जान गंवा बैठे है। इसलिए इस वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति सदैव सचेत रहने की आवश्यकता है। डाक्टर कुडियाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए दुंनियां भर में अनुसंधान जारी है। जिसके कोई भी नतीजे अभी सामने नही आए है। ऐसे में जागरूक बनकर ही इस जानलेवा बिमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने राजनीतिक दलों व सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं के साथ साथ आम आदमी से कोरोना के खिलाफ लडे जाने वाली इसं जग में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करने की अपील की।