जनपद उधमसिंह नगर में फर्जी स्कूलों का बोलबाला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.. जहां आए दिन नए से नए स्कूल बिना मान्यताओं के संचालित हो रहे हैं.. इन स्कूलों के बारे में नाही अभिभावकों को जानकारी होती है और जिन अधिकारियों को इन फर्जी स्कूलों की जानकारी होती है लेकिन वह अधिकारी इन फर्जी स्कूलों पर कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाते हैं..आलम यह है कि फर्जी स्कूल के संचालक मोटी कमाई कर अपनी जेबे भरने का काम कर रहे हैं और यही नहीं मासूमों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है.. बता दें कि काशीपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में फर्जी स्कूल की संख्या अधिकारियों को भी नहीं है..मीडिया द्वारा कई बार फर्जी स्कूलों के खिलाफ खबरों को प्रमुखता से दिखाकर अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए विवश किया गया है लेकिन के बार अधिकारियों को फर्जी स्कूलों के बारे में जानकारी होने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाते हैं.. जिसका नतीजा है कि कई वर्षों से फर्जी स्कूलों के संचालक शिक्षा को अपना धंधा बना कर बैठे हुए हैं..वहीं जब काशीपुर पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे थे इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया द्वारा जिस भी फर्जी स्कूल के खिलाफ खबर दी जाएगी उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी..साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि फर्जी स्कूलों के खिलाफ चेकिंग कर कार्यवाही अमल में लाई जाए..।
फ़र्जी स्कूलों पर लगेगी लगाम