मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक भूकंप आया हुआ है। पार्टियां परेशान हैं। नेता हैरान हैं। किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है? लेकिन इस बीच एक ऐसा आदमी गायब है जो शरद पवार का बेहद करीबी है। पिछले तीन दिनों से गायब यह व्यक्ति एनसीपी का कद्दावर नेता है। आखिर इसने अब तक अजित पवार और शरद पवार मामले पर कुछ क्यों नहीं बोला? ये नेता हैं प्रफुल्ल पटेल। जो पिछले तीन दिनों से गायब चल रहे हैं। ये एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। इनका आखिरी ट्वीट 21 नवंबर यानी गुरुवार को आया था। वह भी फुटबॉल को लेकर। लेकिन इसके बाद ये सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं दिख रहे हैं।
अजित पवार के पार्टी से विद्रोह करने के बाद भी प्रफुल्ल पटेल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रफुल्ल पटेल एयर इंडिया घोटाले में जांच का सामना कर रहे हैं।
एनसीपी की तरफ से अजित पवार को मनाने के लिए शनिवार को भी दो बार कोशिश की गई थी। इसके लिए पहले दिलीप वालसे पाटिल और हसन मुश्रीफ ने अजित से मुलाकात की। इसके बाद शरद पवार ने जयंत पाटिल को भेजा। लेकिन बात नहीं बनी।
आमतौर पर शरद पवार ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को भेजते हैं। लेकिन एनसीपी सूत्रों की मानें तो प्रफुल्ल पटेल घोटाले में जांच से बचने के लिए अभी शांत बैठे हैं। दूसरे सूत्र ने कहा कि जब शरद पवार खुद सारा मामला संभाल रहे हैं तो किसी और की क्या जरूरत है?
पार्टी के अंदर से ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि प्रफुल्ल पटेल को अजित पवार के विद्रोह जानकारी थी, लेकिन उन्होंने समय रहते हुए भी पार्टी को इसकी सूचना नहीं दी। हालांकि कोई भी नेता ये सही से नहीं बता पा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल हैं कहां?
शरद पवार का करीबी नेता गायब ?